मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मुंबई के मलाड इलाके की एक बहुमंजिला इमारत से गिरकर मौत हो गई। घटना के समय दिशा के साथ उनका एक करीबी दोस्त मौजूद था। पुलिस इस मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है और उसने अभी तक इसे आत्महत्या का मामला नहीं माना है।

मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक इस बारे में आत्महत्या की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने मामले की सूचना मिलने को अपने रोजनामचा में दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।