कनाडा से एक और खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर को मार दिया गया है। जिसकी मौत का कारण दो गैंग के झगड़ा बताया गया है। जसिमें गैंगस्टर सुक्खा दुनेके की हत्या हुई है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे मनितोबा प्रांत के विन्नीपेग में मार गिराया। सुखा कनाडा में खालिस्तान आंदोलन का बड़ा समर्थक था। सुक्खा दुनेके का असली नाम सुखदूल सिंह बताया जाता है। वह 2017 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पंजाब से कनाडा भाग गया था। इससे पहले हालिया ही हरदीप शंघ निज्जर की भी हत्या हुई है जिसका ार्प्प कनाडाई पीएम टुडो ने भारत पर लगाया है।