आजमगढ़। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान 54 हजार स्थानीय गरीब लोगों को एक हजार की धनराशि देकर लाभान्वित किया गया था। अब शासन के निर्देश पर 73 हजार प्रवासियों के खाते में एक हजार की धनराशि भेजी गई है। इससे प्रवासियों को भरण-पोषण में सहायता मिलेगी। वहीं प्रशासन की ओर से अन्य प्रवासियों की सूची भी शासन को भेजी जा रही है।

जनपद में कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन में गरीब और रोज कमाने खाने वालों लोगों के सामने जीवन यापन की परेशानी खड़ी हो गई थी। इसे देखते हुए शासन की ओर से श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के ऐसे दिहाड़ीदार मजदूर जो शासन की मनरेगा जाबकार्ड, पेंशन आदि योजनाओं से लाभान्वित नहीं थे उन्हें एक हजार रुपये की सहायती दी गई थी। ऐसे लोगों की संख्या जनपद में लगभग 54 हजार थी। पिछले दिनों शासन की ओर से लॉकडाउन में अपने काम को छोड़ पलायित होकर घर वापस आने वाले प्रवासी श्रमिक परिवार के खाते में भी एक हजार रुपये की धनराशि जारी करने करने की घोषणा की गई थी।