बिहार में सोमवार को भी बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी रही। नेपाल से निकलने वाली उफनती नदियों का पानी कई और इलाकों को जलमग्न कर दिया। रविवार के प्रभावित 1059 पंचायतों के मुकाबले सोमवार को इनकी संख्या बढ़कर 1082 हो चुकी है।

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार राज्य में बाढ़ से एक हजार से ज्यादा गांवों के अब तक 56.53 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। हालांकि इस आपदा से राज्य में पिछले 48 घंटों में किसी और की जान नहीं गई है।
राज्य में अब तक कुल 13 लोग बाढ़ के शिकार हो चुके हैं। तीन नदियों बागमती, कमला बलान और अधवारा से घिरे दरभंगा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। यहां 16.89 लाख लोग प्रभावित हैं।