बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी साइकिल फैक्ट्री का बंद होना चिंता बढ़ाने वाली बात है। केंद्र सरकार को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऐसे समय जब लॉकडाउन के कारण बंद पड़े उद्योगों को खोलने के लिए आर्थिक पैकेज देने की बात की जा रही है। यूपी के गाजियाबाद स्थित एटलस जैसी प्रमुख साइकिल फैक्ट्री का धन अभाव में बंद होना चिंता बढ़ाने वाली खबर है। सरकार तुरंत ध्यान दे तो बेहतर है।