दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, उनकी तबीयत खराब थी लेकिन लोगों की दुआओं से मैं ठीक हो गया, आप सबका बहुत धन्यवाद। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को हुई राज्य आपदा प्रबंधन की बैठक में जो बातें हुईं उस पर चर्चा की।
केजरीवाल ने कहा कि अब दिल्ली में 31 हजार तक केस आ चुके हैं और इनमें 12 हजार लोग ठीक हो चुके हैं। लेकिन आने वाले समय में संक्रमण तेजी से बढ़ने वाला है। हमने कोरोना से बचने के उपायों को एक तरह का जन आंदोलन बनाना है।
केजरीवाल ने ये भी कहा कि एलजी साहब ने दिल्ली की कैबिनेट के जो फैसले बदले हैं वह जस के तस लागू होंगे। उनके फैसले से कोई असहमति नहीं जताएगा। हम उनका फैसला जैसे का तैसा मानेंगे और मिलकर कोरोना की लड़ाई लड़ेंगे।
यह समय बहुत कठिन है और इस समय में हमें एक-दूसरे से नहीं लड़ना है, वरना कोरोना जीत जाएगा। जब तक सारा देश मिलकर नहीं लड़ेगा हम कोरोना से नहीं जीत पाएंगे। हम एकजुट हो गए कोरोना जरूर हारेगा।