एशिया कप का आगाज हो गया है। इस वर्ष यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। आने वाले वनडे विश्व कप के मद्देनजर  टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में बताया जा रहा है। आज शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला होगा। पाकिस्तान इंडिया टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल बाद तो एशिया कप वनडे में पांच साल सामने खड़ी हैं। 

 एशिया कप वनडे में भारत-पाकिस्तान 2018 में  खेले थे। वनडे में दोनों का सामना 2019 विश्व कप में हुआ। और इस वर्ष एशिया कप हाईब्रिड फॉर्मूले पर होने को है। पाकिस्तान अपने घरेलू मैदान पर टूर्नामेंट के 13 में चार मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि सुपर फोर और फाइनल समेत नौ मुकाबले श्रीलंका में होंगे। बीसीसीआई द्वारा अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करने के बाद पीसीबी ने श्रीलंका के साथ मिलकर मेजबानी का फैसला किया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोलंबो में 17 सितंबर को होगा।