आजमगढ़। जल्द ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों के ब्योरे का डिजिटलीकरण किया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) संचालकों को सौंपी गई है। इसके लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

जिले के 5,588 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लाभार्थियों का ब्योरा ऑनलाइन किया जाएगा। कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को इसकी जिम्मेदारी सौपी गई है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने लाभार्थियों के रजिस्टर बनाए हैं। लाभार्थियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि से जोड़ा गया है। गर्भवती और धात्री महिलाओं के बारे में जानकारी एकत्र कर ली गई है। सीएचसी संचालक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जाकर इनका सत्यापन करेंगे और अपने सेंटर्स पर फीड करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य ने बताया कि आंगनबाड़ी को सभी लाभार्थियों के पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का नंबर,,राशन कार्ड का विवरण, मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसका ध्यान रखें कि आंगनबाड़ी द्वारा सूचना अपडेट हो रही है या नहीं। गर्भवती व धात्री महिलाओं, सात माह से तीन वर्ष तक के बच्चे, तीन साल से छह साल के बच्चे एवं स्कूल छोड़ चुकी किशोरियों के डाटा का डिजिटलीकरण किया जाएगा।