भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 3 दिसंबर से गाबा में खेला जाना है। कोविड-19 महामारी के चलते मार्च के बाद से टीम इंडिया ने कोई मैच नहीं खेला है। इस टेस्ट सीरीज में अभी कुछ महीने बचे हैं, लेकिन इसको लेकर लगातार चर्चा हो रही है। टीम कॉम्बिनेशन को लेकर भी तमाम चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं कि क्या सलामी बल्लेबाज के तौर पर पृथ्वी शॉ जाएंगे? विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत में से कौन होगा पहली पसंद? ऑलराउंडर के तौर पर आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या क्या तीनों एक साथ टीम में फिट होते हैं? टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कॉम्बिनेशन को लेकर अपनी राय दी है।