केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 11,458 नए मामले सामने आए हैं और 386 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3,08,993 हो गई है, जिनमें से 1,45,779 सक्रिय मामले हैं, 1,54,330 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,884 लोगों की मौत हो चुकी है।
20 जून से मध्य पूर्व के देशों से केरल आने वाली सभी निजी चार्टर्ड उड़ानें केवल उन्हीं यात्रियों को लेकर आ सकते हैं जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं होंगे। यानी यात्रियों को अपना टेस्ट सर्टिफिकेट भी ले जाना होगा। यह उन सभी उड़ानों के लिए जरूरी होगी जिन्हें कुछ दिन पहले ऐसा आदेश दिया गया है। यह जानकारी केरल के प्रधान सचिव ने दी।