ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने कानपुर एनकाउंटर में पुलिस कर्मियों की शहादत को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घेरा है। उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी जिम्मेदारी सीएम को लेनी होगी। साथ ही ओवैसी ने एनकाउंटर के लिए सीएम योगी की ‘ठोक देंगे’ नीति को जिम्मेदार ठहराया है।

ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ठोक देंगे’ नीति के नाम पर लोगों की हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी नीति बदलनी चाहिए। हम देश या राज्य में बंदूक के बल पर शासन नहीं चला सकते हैं। सत्ता को चलाने के लिए आपको कानून और संविधान का सहारा लेना होगा।