कपिल शर्मा ने अपने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। वह सेट से वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में कपिल के साथ उनके मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट नजर आ रहे हैं। कपिल ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘विश्वास की डोर के साथ बंधे हैं हम एक दूसरे के साथ, वरना मुझे तो यह भी नहीं पता के यह आदमी मेरे ही हैं या किसी और के’।
कपिल का ये कैप्शन काफी मजेदार है। वैसे फैन्स शो के नए एपिसोड्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
बता दें कि हाल ही में कपिल के शो की शूटिंग शुरू हुई है। हालांकि सेट पर पहुंचने से पहले गेट पर सभी को पहले सैनिटाइज किया गया। सभी का टेम्प्रेचर चेक किया गया। कपिल ने सभी की एंट्री के वीडियोज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए हैं।