सावन महीने में 25 जुलाई को नाग पंचमी मनाई जाएगी। इस दिन नाग देवता की विशेष पूजा होगी। मान्यता है कि इस पूजा से जातकों को काल सर्प योग व अन्य दोष से मुक्ति मिलती है।
उत्तराखंड विद्वत सभा के प्रवक्ता आचार्य विजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने कहा कि श्रावण मास शुक्ल पक्ष पंचमी को नाग पंचमी मनाई जाती है। इस दिन को नाग को समर्पित किया गया है।
देवलोक नाग ब्रह्मलोक, पितृ लोक से पाताल को प्रस्थान करते हैं। इस विशेष दिन जिस जातक की जन्म कुंडली व वर्ष कुंडली में काल सर्प योग व अन्य दोष होते हैं तो उन्हें नाग की पूजा करनी चाहिए। इससे उन्हें दोष से छुटकारा मिलता है।