राजस्थान संकट पर जारी सियासी घमासान के बीच पहली बार सचिन पायलट ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उनका कहना है कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, मैं सभी आरोपों के जवाब दूंगा। मैं कांग्रेस पार्टी के अंदर रहकर अपनी लड़ाई लड़ रहा हूं। मेरी लड़ाई अशोक गहलोत से है। मैं भाजपा में कभी नहीं जाऊंगा। कांग्रेस पार्टी सिर्फ गहलोत की नहीं मेरी भी है। अदालत के फैसले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करुंगा। जो लोग मुझे बदनाम कर रहे हैं वो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। मैंने अपनी पार्टी के खिलाफ कभी कुछ नहीं बोला है।’