उत्तर प्रदेश में मारे गए आठ पुलिसकर्मियों के मामले पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सवाल उठाते हुए राज्य सरकार को घेर है। चिदंबरम ने इस मामले को पहले से तय मामला बताते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने खतरनाक अपराधी के घर सूरज ढलने के बाद जाने का फैसला क्यों किया।
पी चिदंबरम ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ये विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि प्रशिक्षित पुलिस टीम सूर्यास्त के बाद एक कुख्तात अपराधी के इलाके में जाने का फैसला करेगी। इस त्रासदी का पहले से आभास था। हादसे में मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।
पी चिदंबरम ने एक और ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश अब हर मायने में पिछड़ता जा रहा है, उत्तर प्रदेश की सरकार को शर्म से सर झुका लेने चाहिए। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने 30 साल पहले 1985-89 तक सत्ता संभाली थी। भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस पर आरोप नहीं लगा सकती और सोच रही है कि किसे दोषी ठहराया जाए।