कानपुर के बिकरू गांव में विकास दुबे नाम के एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुए हमले में आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद पुलिस जब उसके गांव उसे पकड़ने गई तो विकास के गुर्गों ने तीन दिशाओं से उन पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इस घटना से चारों तरफ आक्रोश का माहौल है। सभी ने ट्वीट पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है।

इस बीच कपिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए पुलिसवालों के प्रति संवेदना व्यक्त की। कपिल ने लिखा- ‘मैं रेस्ट इन पीस नहीं कहूंगा क्योंकि मुझे मालूम है कि उनकी आत्मा को तब तक शांति नहीं मिलेगी, जब तक हम अपराधियों को ढूंढकर मार नहीं देंगे। मोर पावर टू यूपी पुलिस, उन्हें ढूंढिए और मार दीजिए।’