नयी दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में किराए के मकान पर रह रहे लोगों पर तो मानो पहाड़ टूट पड़ा है। इस भयानक महामारी में नौकरी जाने के कारण लोगों के पास किराया चुकाने के लिए पैसे तक नहीं बचे हैं। पैसे न होने के चलते मकान मालिक किराए पर रहने वाली महिलाओं से किराये की एवज में शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहे हैं।
नेशनल फेयर हाउसिंग एलायंस (एनएफएचए) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 100 से भी ज्यादा फेयर हाउसिंग ग्रुप्स ने पूरे अमेरिका में लोगों को इस समस्या से जूझते देखा है। इस महामारी के बीच देश में यौन उत्पीड़न के मामले 13% बढ़े हैं।