मेहनाजपुर। सिधौना में बुधवार देर रात विवाहिता ने घर पर ही संदिग्ध हाल में कीटनाशक पी लिया। परिवार के लोग उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।

गाजीपुर के सादात थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर वार्ड दो निवासी मलेंद्र सोनकर ने चार साल पहले अपनी बेटी अंजली की शादी मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के सिधौना निवासी राजेश से की थी। बताया जा रहा है कि अंजली ने बुधवार रात को घर में खाना बनाया। सबको खिलाने के बाद सोने के लिए गई थी। रात में किसी समय उसने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजनों को मामले की जानकारी हुई। रात में ही उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अंजली की एक बेटी और एक बेटा है। सूचना पर मायके वाले भी पहुंच गए थे। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है।