लखनऊ में बाजारखाला के टिकैतराय तालाब में कुछ अराजक तत्व राष्ट्रीय ध्वज जलाकर टिकटॉक वीडियो बना रहे थे। इनमें से एक किशोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया जबकि तीन युवक भाग निकले। पुलिस ने किशोर व उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ  केस दर्ज कर लिया है।

राजाजीपुरम निवासी रविकांत सिंह शाम को टिकैतराय तालाब के पास साइकिलिंग कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने देखा कि एक किशोर व तीन युवक राष्ट्रीय ध्वज को जला रहे हैं। देश विरोधी नारे लगा रहे हैं। विरोध पर चारों उन पर हमलावर हो गए।
हंगामा सुनकर पास में ही टहल रहे रूपेश गुप्ता नामक एक युवक आया। उसकी मदद से उन्होंने एक किशोर को पकड़ लिया। जबकि उसके तीन साथी भाग निकले। कुछ ही देर में भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, किशोर ने बताया कि वह वीडियो टिकटॉक पर वायरल करने के लिए बना रहे थे।
किशोर से पूछताछ के आधार पर पुलिस तीन अन्य युवकों की तलाश में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी किशोर सपा के एक पूर्व नेता का भतीजा है। वहीं, किशोर के पकड़े जाने पर काफी तादाद में लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपी को छुड़वाने के लिए दबाव बनाया।