जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दरअसल, खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली थी कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के वानपोरा इलाके में आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद भारतीय सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया था।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। फिलहाल दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है।