केरल के पलक्कड़ में गर्भवती हथिनी की मौत के बाद यहां के मलप्पुरम में एक और हाथी की मौत हो गई है। इस हाथी को जिले की उत्तरी निलाम्बुर वन रेंज में गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया था। वन विभाग के चिकित्सक हाथी का इलाज कर रहे थे लेकिन सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। हाथी के इलाज के लिए राज्य के वायनाड से पशु चिकित्सकों की एक विशेष टीम को भी बुलाया गया था।

एक अधिकारी ने बताया कि हाथी का पिछले पांच दिन से इलाज चल रहा था। अधिकारी ने कहा, ‘स्थानीय लोगों ने घायल हाथी को देखा और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। चोट के निशानों से लग रहा है कि वह अन्य हाथियों से झगड़े में घायल हुआ होगा।’ वन विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम करने के बाद हाथी के शव को जला दिया।