कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री को करारा झटका लगा है। इसके परिणामस्वरूप आने वाले 12 से 18 महीनों में रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ सकती है। इसके अलावा रिचार्ज प्लान के साथ मिलने वाली सेवाओं में भी कटौती की जा सकती है। वहीं, इमर्जिंग मार्केट्स टेक्नॉलजी, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट एंड टेलिकम्युनिकेशंस के लीडर प्रशांत सिंघल ने कहा है कि मौजूदा हालात को देखते हुए लगता है कि कंपनियां अगले छह महीने में अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर सकती हैं। हालांकि, टेलीकॉम कंपनियों ने अभी तक रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर आधिकारिक एलान नहीं किया है।
प्रशांत सिंघल ने कहा है कि इस समय अधिकतर उपभोक्ता किफायती रिचार्ज प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाना समझदारी नहीं है। लेकिन जिस तरह टेलीकॉम कंपनियां कोरोना की मार झेल रही हैं, उससे लगता है कि आने वाले 12 से 18 महीनों में दो बार टैरिफ प्लान महंगे हो सकते हैं।