एक पुरानी कहावत है कि शादी का लड्डू जो खाए वह पछताए और जो न खाए वह भी पछताए. इसीलिए फिर क्यों ना खाकर ही पछताया जाए. अगर इस शादी के लड्डू को जब दूल्हा-दुल्हन खाने की ठान लें तो फिर कितनी भी बाधाएं हों सामने आएं, वो सब बाधाओं को पार करके शादी के अटूट बंधन में बंध जाते हैं.
ऐसी ही एक शादी हरियाणा के पानीपत में हुई. दरअसल जिस दिन दूल्हे हिमांशु और दुल्हन सोनिलिका का रिश्ता एक ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए रिश्ता जुड़ा, उसके ठीक 3 दिन बाद ही 25 मार्च से लॉकडाउन लागू होने से दूल्हा-दुल्हन के शादी के सपने भी हो लॉक लग गए. अब लॉकडाउन और कोरोना महामारी शादी में अड़चन बन चुकी थी.