नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर किरण कुमार ने कोरोना वायरस को मात दे दी है। टेस्ट में उनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आई है। 14 मई को किरण कुमार कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
दरअसल, किरण रूटीन चेकअप के लिए एक अस्पताल में गए थे जहां उनका कोरोना टेस्ट भी हुआ था। टेस्ट के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि उन्हें बुखार, खांसी या जुकाम जैसे कोई भी लक्षण नहीं थे।
किसी भी प्रकार के सिम्पटम नहीं दिखने के बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया था। अब दोबारा जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक्टर ने अपनी हेल्थ को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है।
किरण ने कहा- ‘कुछ हफ्ते पहले में रूटीन मेडीकल चेकअप के लिए गया। सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से उस वक्त कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी था। मेरी बेटी उस वक्त मेरे साथ थी। मेरा टेस्ट हुआ। मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया। लेकिन मुझमें ना उस वक्त कोरोना के कोई लक्षण थे और ना अब हैं। ना बुखार है, ना जुकाम। मैंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया।’