आजमगढ़ जिले में में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक जिले में 40 संक्रमित मिल चुके हैं। इसमें नौ ठीक हो चुके हैं। दो संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 29 अभी भी सक्रिय हैं। कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों से लोगों में डर का माहौल है।

अभी तक जनपद में 19 मई तक के सैंपल की ही रिपोर्ट आई है। इसमें भी कई रिपोर्ट अभी पेंडिंग हैं। संख्या और बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। उधर, जनपद में घोषित कंटेनमेट जोन में लोगों की जिंदगी घरों में कैद हो गई है। उनको चौकीदार और अन्य के माध्यम से सब्जी आदि की आपूर्ति कराई जा रही है।
जमात से जुड़े लोगों के बाद जनपद में प्रवासियों के आगमन से कोरोना संक्रमण का दायरा तेजी से बढ़ा है। अभी तक जनपद में कुल 40 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इसमें दो की मौत भी हो चुकी है। प्रवासियों के आगमन से पहले से ये आंकड़ा आठ था, जबकि मौत किसी की भी नहीं हुई थी। 40 संक्रमित मरीजों में अब तक नौ ठीक हो चुके हैं। इसमें तीन जमात से जुड़े, पांच स्थानीय और एक दिल्ली से आया प्रवासी शामिल है।