आजमगढ़। हर जगह कोरोना वारियर्स अपना बेस्ट काम कर रहे हैं। आजमगढ़ जनपद के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. इम्तिाज कोरोना से तो जंग जीत गए, लेकिन जिंदगी की जंग हार गए। लखनऊ मेंउनके इलाज के दौरान उनकी मौत मंगलवार को हो गई।
शहर के प्रतिष्ठित फिजीशियन एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. इम्तियाज (55) लगभग एक माह पहले कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए थे। इसके बाद उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया था। लगभग 10 दिन पहले डॉ. इम्तियाज ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर गए थे। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा से हुई बात चीत में उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले उनकी तबियत फिर खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया था। इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गई। उनके निधन से सभी चिकित्स्क शोकग्रस्त हैं।