कोविड-19 से जिंदगी की जंग जीतने वाले भाजपा नेता संबित पात्रा ने आज अपना प्लाज्मा दान किया ताकि कोरोना के अन्य मरीजों का इलाज हो सके। प्लाज्मा थेरेपी से इन दिनों कोरोना के रोगियों को काफी लाभ हो रहा है।

ऐसे में आज भाजपा नेता संबित पात्रा ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में प्लाज्मा दान किया। पात्रा ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सेवाभाव का मंत्र दिया है। उसी से प्रेरित होकर मैंने अपने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का आशीर्वाद लिया और आज प्लाज्मा दान किया। (मैं) उन सभी लोगों से प्लाज्मा दान करने का अनुरोध करता हूं, जिन्हें कोविड-19 का संक्रमण हुआ और अब ठीक हो गए हैं।’
प्लाज्मा थेरेपी के तहत स्वस्थ हो गए कोविड-19 के मरीजों द्वारा दान किए गए प्लाज्मा को इस महामारी के गंभीर रोगियों को चढ़ाया जाता है। इस प्लाज्मा में एंटीबॉडी होता है। कई राज्य सरकारों और अस्पतालों ने प्लाज्मा बैंक स्थापित किया है।