दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप फैल चुका है. इससे खेल की दुनिया भी नहीं बची है. भारत का सबसे बड़ा बड़ा क्रिकेट इवेंट आईपीएल स्थगित कर दिया गया है. फॉर्मूला वन रेस को भी रद्द कर दिया गया है. फीफा और AFC ने भी वर्ल्ड कप के एशिया क्वालिफाई मैचों को स्थगित कर दिया है. कोरोना वायरस से खिलाड़ी भी बचे नहीं है. स्पेन में 21 साल के युवा फुटबॉल कोच की कोरोना वायरस से मौत हो गई है. Francisco Garcia स्पेनिश लीग सेकेंड डिविजन साइड Atletico Portada Alta के कोच थे. उन्हें leukaemia और कोविड-19 के कई लक्षण देखे जाने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. फुटबॉल क्लब ने इस पर उनके परिवार, दोस्तों और करीबियों के प्रति खेद जताया है.