इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयन चैपल ने भी विराट कोहली को मौजूदा दौर में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है। उन्होंने कहा कि कोहली के क्रिकेटिंग शॉट्स और फिटनेस जबरदस्त है।

चैपल के मुताबिक, इसमें कोई शक नहीं है कि विराट मौजूदा दौर में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ, न्यूूजीलैंड के केन विलियम्सन औऱ इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट के क्लब में शामिल हैं। लेकिन वे तीनों फॉर्मेट में इन बल्लेबाजों से बेहतर हैं। खासतौर पर लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार है।