नई दिल्ली : आज की डिजिटल युग में सभी स्मार्ट फोन्स के लिए क्रेज़ी हैं। ऑनलाइन होने वाले लगभग हर काम को स्मार्टफोन के माध्यम से किए जाते हैं। स्मार्टफोन पर एप का यूज करके ऑनलाइन सुविधा को और भी ईज़ी कर दिया है। ऐसे ही कई यूजफुल एप गूगल प्ले स्टोर पर हैं और जो आपके डेली यूज के काम और लाइफस्टाइल को बेहद आसान कर देते हैं । आज हम आपको इस खबर के माध्यम से जो बताने जा रहे हैं वो स्मार्ट फोन की पांच यूजफुल एंड्रॉयड एप हैं जो आपकी डेली एक्टिविटी और स्टोरेज मैनेजमेंट के लिए बहुत काम कामगार बताई जाती है -ये निम्नवत है –
गूगल फाइल्स-
गूगल की तरफ से आने वाला गूगल फाइल्स हमें सबसे काम की ऐप कही जाती है। इस एप की मदद से आप फाइल ट्रांसफर, फाइल ब्राउज के साथ-साथ स्टोरेज मैनेजमेंट भी बेहद आसानी से कर पाते हैं। आपके एंड्रॉयड डिवाइस की स्टोरेज के लिए ऑल इन वन एप की तरह ही कार्य करता है। फाइल को दूसरे एंड्रॉयड डिवाइस में शेयर भी किया जा सकता है। इस एप से आप आपके फोन की मेमोरी स्टोरेज को भी अच्छी तरह से मैनेज कर सकते है। गैर-जरूरी फाइल को डीलीट करना, फोन से जंक को क्लियर करना और डुप्लीकेट फाइल को हटाना बहुत आसानी से कर दिया जाता है।
कीप नॉट –गूगल प्ले स्टोर पर मिलने वाला कीप नोट्स एक काफी काम का ऐप है, इससे आप एक डिजिटल डायरी की तरह काम ले सकते हैं। इसमें आप जरूरी और ध्यान रखने वाली बातों को नोट कर सकते हैं। Keep Notes में चेक लिस्ट ऑप्शन भी मिलता है, जिसमें आप घर के किराने से लेकर अन्य जरूरी सामानों की लिस्ट भी बना सकते हैं। आप इसमें आसानी से कर सकते हैं। इसमें कई सारे कलर ऑप्शन भी मिलते हैं, जिससे यह और भी दिलचस्प हो जाता है।
इंटरनेट स्पीड मीटर –इस एप की मदद से फोन के वर्तमान डाटा स्पीड को मॉनिटर किया जा सकता है। Internet Speed Meter Lite एप काफी कम स्टोरेज में काम करता है। यह एप 2-3 एमबी साइज का है और आपके फोन के इंटरनेट स्पीड से लेकर डाटा कंजप्शन तक को रिकॉर्ड करता है। एप की मदद से आपको बार-बार डाटा बैलेंस चेक नहीं करना होगा और डाटा खत्म होने का डर नहीं रहता।