पूर्व भारतीय वयोवृद्ध क्रिकेटर वसंत रायजी का शनिवार को निधन हो गया, उन्होंने मुंबई में आज तड़के 2:30 बजे आखिरी सांस ली। वह 100 साल के थे। वसंत रायजी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।
बीते 26 जनवरी को ही अपनी जिंदगी का शतक पूरा करने वाले वसंत भारत के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर थे। उस दौरान सचिन तेंदुलकर और स्टीव वॉ भी उनसे पहुंचे थे। सचिन ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा था, ‘आपको 100वें जन्मदिन की शुभकामनाएं श्री वसंत रायजी। हमारे प्यारे खेल से जुड़ा यादों का खजाना बढ़ाने के लिए आभार।