रोहतास। बिहार के रोहतास में क्वारंटाइन किए गए दो युवकों ने एक युवती से गैंगरेप किया। युवती रात में शौच के लिए निकली थी। युवती को अकेले जाता देख दोनों युवक भी उसके पीछे लग लिए और मौका पाकर युवती का रेप कर दिया। बताया जा रहा है कि गांव के चार अन्य युवकों ने भी दोनों युवकों के इस काम में साथ दिया। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि चार अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दावथ के जोगनी में जगनारायण सिंह उच्च विद्यालय में प्रवासी श्रमिकों को क्वारंटाइन किया गया है। इस सेंटर में रखे गए दो श्रमिक यहां से फरार हो गए और उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है।
इस संबंध में पीड़ित लड़की ने थाने में जो शिकात दर्ज कराई है उसके मुताबिक वो शौच के लिए खेत में गई हुई थी, तभी क्वारंटाइन किए दो युवक वहां आए और उसके साथ गैंगरेप किया। आरोप यह भी है कि आरोपियों ने इस दौरान फोन कर के अपने चार अन्य साथियों को भी बुला लिया। गैंगरेप के दौरान आरोपियों ने मोबाइल से पीड़िता का वीडियो भी बनाया और फोटो भी खींचे। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 4 अन्य की तलाश जारी है।