देहरादून : एच-3 एन-2 वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रदेश स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है,इस वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता बढ़ती दिख रही है। हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में दो सैंपल में इस वायरस के मिलने की पुष्टि हुई है। चिकित्सकों का कहना है कि जितने सैंपल की जांच हुई है, उसकी तुलना में यह संख्या काफी नीचे है।प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब में सबसे पहले कोविड संक्रमण की जांच की सुविधा शुरू की थी और बाद में जांच का दायरा  विस्तृत किया गया था इसके अलावा  मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू समेत अन्य इंफ्लुएंजा की जांच की सुविधा शुरू की गई। अगस्त-2021 से लैब में करीब 1700 से अधिक सैंपल की जांच हुई है।  मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेश ने एच3 एन2 वायरस मिलने की पुष्टि की है।

हाथाें की नियमित सफाई करते रहें

भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें

मास्क लगाएं

पौष्टिक आहार लें

सामाजिक दूरी का पालन करें