गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-8, चिरंजीव विहार निवासी किसान भोपाल शर्मा (70) के घर 7 सशस्त्र बदमाशों ने सोमवार रात डकैती की घटना को अंजाम दिया। बदमाश रात 1:30 बजे से सुबह 4:30 बजे तक घर में रहे।

8 माह के बच्चे को गन प्वाइंट पर लेकर भोपाल शर्मा की दो विवाहित बेटियों, दो पोतियों और नातिनों के हाथ बांधकर और मुंह में कपड़ा ठूंस कर बदमाशों ने 4 घंटे तक पूरा घर खंगाल डाला।

पीड़ित परिवार के मुताबिक बदमाश घर से 8 लाख रुपये के जेवर और 1 लाख रुपये कैश लूट कर ले गए गए। भोपाल शर्मा केदारनाथ बाढ़ पीड़ित हैं। वर्ष 2014 में केदारनाथ घूमने गए इनके बेटे, पुत्रवधू और पोते समेत छह लोगों की बाढ़ आपदा में मौत हो गई थी। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हुए हैं।