विस्फोटक भरा अनानास खाने से केरल में एक गर्भवती हथिनी की मौत हो गई। कुछ शरारती तत्वों ने हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिला दिया। हथिनी के मुंह में अनानास फट गया। इससे उसके मसूड़े और जबड़े जख्मी हो गए थे। घटना के तीन दिन तक वो मल्लापुरम जिले में वेलियार नदी में खड़ी रही और आखिरकार 27 मई को उसने दम तोड़ दिया। जिसके बाद से देशभर में गुस्सा देखा जा रहा है। इस मामले में टीवी के सितारों ने भी अपना रोष जताया है।

अभिनेत्री और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रहीं रश्मि देसाई ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि ‘इस तरह की हरकतें देखने के बाद मेरा दिल भर आया। क्या हम जानवरों के प्रति इस तरह की क्रूरता के लिए और कड़े कानून लागू कर सकते हैं, जो लोग अमानवीय हैं।