कांग्रेस से बागी हुए सचिन पायलट की पार्टी में वापसी के साथ ही पिछले एक महीने से राजस्थान में जारी सियासी संकट आखिरकार समाप्त हो गया है। वहीं, आज कांग्रेस और भाजपा की बैठक हो रही है। भाजपा की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी शामिल हुई हैं। दूसरी तरफ, कांग्रेस से सुलह के तीन दिन बाद आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बैठक में आमना-सामना होगा।


सचिन पायलट और बागी विधायकों के पार्टी में लौटने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि पिछले एक महीने में पार्टी में जो भी गलतफहमी हुई है, हमें देश, राज्य, लोगों और लोकतंत्र के हित को देखते हुए उसे भूलने की जरूरत है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिनके खिलाफ पायलट ने बगावत की थी और उन्होंने भी पायलट को खूब खरी-खोटी सुनाई थी, वह भी अब कह रहे हैं कि वह पायलट खेमे की ओर से उठाई गई शिकायतों को सुनेंगे।