आजमगढ़। डीएम राजेश कुमार और एसपी सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार शान को कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक हुई। डीएम ने सीओ व एसडीएम को निर्देश दिए कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में जो गिरोहबंद अपराधी हैं, उन्हें चिह्नित कर उनकी संपत्तियों को कुर्क कराएं। जो गैंगेस्टर के आरोपी हैं उनकी निगरानी करें और कार्रवाई करें।
तरवां, अजमतगढ़, जहानागंज में जो भी भूमि के विवाद हैं उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। धारा-153 व 145 के मुकदमे का भी निस्तारण करने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए। कितने केसों में तामिला, बयान नहीं हुआ है, उनकी सूची बनाकर उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि 35 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त शस्त्रों को दो दिन के अन्दर जब्त कराएं। नवागत एसपी सुधीर सिंह ने समस्त सीओ, थानाध्यक्षों एवं इंस्पेक्टर को निर्देश दिए कि जो भी 302 के या जघन्य अपराधी हैं और बेल पर छूटे हुए हैं, उनका चिन्हिकरण करते हुए उनको जिला बदर करें। जो अपराधी जिला बदर हो चुके हैं, वे गांव में तो नहीं घूम रहे हैं, इसकी भी जांच करते हुए कार्रवाई करें। मर्डर और लूट के केस में जिन अपराधियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है, एक हफ्ते के अन्दर गिरफ्तारी करें।