उत्तर प्रदेश के बिजनौर में स्योहारा थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात बदमाशों ने घर में सो रहे दंपती की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। सुबह वारदात की जानकारी लगने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
स्योहारा थाने के गांव विशनपुरा में एक दंपती की मंगलवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलने पर गांव में सनसनी फैल गई।
बताया गया कि ग्राम निवासी शिवकुमार शर्मा व उनकी पत्नी अपने घर में सो रहे थे। उनकी एक बेटी व एक बेटा है जो विवाहित हैं। पु़त्र की शादी कुछ ही समय पहले हुई है। वह अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गया हुआ था।
इसी दौरान दंपती की निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। पुलिस के अनुसार मृतकों के परिजन गांव में नहीं हैं, आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। उधर, एसपी बिजनौर संजय त्यागी भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।