लाटघाट। सगड़ी तहसील के देवरांचल से होकर गुजरने वाली घाघरा नदी का जलस्तर मंगलवार को बढ़ने के बाद बुधवार को घटाव दर्ज किया गया है। नदी का जलस्तर घटकर बदरहुंआ गेज 18 सेमी नीचे और डिघिया गेज पर चार सेमी ऊपर आ गया है।

मंगलवार को बढ़ने के बाद बुधवार को घाघरा में घटाव दर्ज किया गया। नदी 24 घंटे में बदरहुंआ पर दो सेमी और डिघिया पर 11 सेमी घटी है। बदरहुंआ नाले पर मंगलवार की शाम नदी का जलस्तर 71.52 मीटर दर्ज किया गया थो जो बुधवार को दो सेमी घटकर 71.50 मीटर पर आ गया। यहां पर नदी का जलस्तर खतरा बिंदू 71.68 मीटर से 18 सेमी नीचे आ गया है। जबकि डिघिया में नदी का जलस्तर मंगलवार को 70.55 मीटर दर्ज किया गया था। जो बुधवार को 11 सेमी घटकर 70.44 मीटर पर आ गया। यहां पर नदी का जलस्तर खतरा बिंदू 70.40 मीटर से चार सेमी ऊपर है। बाढ़ खंड के अधिकारियों की मानें तो नदी में तीन लाख 76 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हो रहा है।