रानी की सराय थाना क्षेत्र के चड़ईघाट गांव के पास शनिवार की शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए साइकिल सवार व्यक्ति की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने उसकी लाश पोस्टमार्टम केलिए भेजवा दी।
मृत रमाकर (55) पुत्र स्व. जगरोपन तहबरपुर थाने के लखमनपुर गांव का निवासी था। दो बेटा और दो बेटियों का पिता रमाकर शनिवार को साइकल से कहीं जा रहा था। रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।