अमरोहा में तस्करी के लिए लाई गई चंदन की लकड़ी की कीमत एक अरब से ऊपर पहुंच गई है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने देर रात चंदन की तस्करी करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

 

पांच लोगों को नामजद किया गया है। वहीं गोदाम से कई क्विंटल चंदन की लकड़ी निकली है। रविवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच के साथ अमरोहा पुलिस ने कार्रवाई की थी। रविवार रात दस बजे तक चंदन की पचास क्विंटल लकड़ी बरामद की गई थी। जिसकी कीमत पचास करोड़ बताई गई थी। उसके बाद आज और लकड़ी मिली है।
आपको बता दें कि रविवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम और अमरोहा पुलिस ने शहर के मोहल्ला हाशमी नगर स्थित गोदाम में छापा मारकर भारी मात्रा में चंदन की लकड़ी और खैर की लकड़ी का बुरादा बरामद किया है।