आजमगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बोर्ड ने हाईस्कूल के छात्रों के लिए 501 रुपये व इंटरमीडिएट के लिए 601 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया है। इस शुल्क में प्रधानाचार्यो को फार्म ऑनलाइन भरवाने के बोर्ड मात्र चवन्नी (25 पैसा) दिया जा रहा है। ऐसे में स्कूलों को इसी 25 पैसे में ही बच्चों का फार्म ऑनलाइन भरवाना होगा। जबकि इतनी कम धनराशि में यह काम हो पाना संभव नहीं होता है और प्रधानाचार्यो को बच्चों का फार्म ऑन लाइन कराने के लिए परेशानी उठानी पड़ती है।
बोर्ड द्वारा जो शुल्क छात्रों से लिए जाने का निर्देश हुआ है। उसमें हाईस्कूल के छात्रों से 501 रुपये व इंटरमीडिएट के छात्रों से 601 रुपये लिया जाना है। बोर्ड को स्कूल जो चालान करेंगे वह हाईस्कूल के लिए प्रति छात्र पांच सौ रुपये 75 पैसे व इंटरमीडिएट के लिए छह सौ रुपये 75 पैसे निर्धारित है। स्कूल के खाते में प्रति छात्र मात्र चवन्नी (25 पैसे) ही आ रहे है। एक छात्र का फार्म ऑनलाइन कराने में कम से कम आठ से दस रुपये प्रति फार्म खर्च आता है। वहीं यह काम स्कूलों को साइबर कैफे अथवा ऑनलाइन काम कराने वाले किसी एजेंसी से कराना पड़ता है। प्रधानाचार्यो के समक्ष फार्मो को ऑनलाइन कराने में काफी समस्या आती है। इस बार भी ऐसा ही कुछ होने वाला है, जिसे लेकर प्रधानाचार्यो में नाराजगी है और वे बोर्ड से इस मद में पैसा बढ़ाए जाने की डिमांड भी कर रहे है।