देश में लॉकडाउन चार के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी। कुल कोरोना संक्रमित में से करीब आधे मामले चार महानगरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में सामने आए हैं। देश में कोरोना के कुल मामले 2.5 लाख से ऊपर जा चुके हैं और मृतकों की संख्या सात हजार की करीब पहुंच गई है। वहीं मृतकों में से तकरीबन 45 फीसदी मामले इन्हीं चार महानगरों में से हैं।
इन चार महानगरों में अहमदाबाद, इंदौर और पुणे को भी शामिल कर लें तो कुल संक्रमित मामलों और कुल मृतकों के 80 फीसदी मामले इन्हीं शहरों से है। अब दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों में भारत का नंबर पांचवे स्थान पर आ गया है। अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन ही भारत से आगे हैं।