आजमगढ़ में शुक्रवार को एक चिकित्सक समेत 16 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मऊ का एक और मरीज कोरोना संक्रमित पाया गया है। आठ पुराने मरीजों की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग को झटका लगा है। उदर, दीदारगंज थाना क्षेत्र के मखदुमपुर वनगांव में मुंबई से 13 दिन पहले आए एक प्रवासी बुजुर्ग की गुरुवार रात को मौत हो गई।

सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने 16 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। जनपद में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 141 पहुंच गई है। इसमें 113 अभी भी सक्रिय हैं। 25 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और तीन की मौत हुई है। जनपद में जो 16 नये मराज पाए गए हैं उनमें जीयनपुर सीएचसी के एक चिकित्सक में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
वो मऊ के कोपागंज के रहने वाले हैं। इनकी ड्यूटी रेलवे स्टेशन पर लगाई गई थी। मेंहनगर ब्लाक के सिंहपुर सरैया गांव में एक और कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है। यह 13 मई को मुंबई से आया था। इससे पहले यहां एक मजरे में एक संक्रमित मिला था। अब बीच गांव में संक्रमित मरीज मिलने पर पूरे गांव को सील किया जा रहा है।