महाराष्ट्र के चाकन नगर में स्थित एक चीनी कंपनी के सात कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में चीन का एक नागरिक भी शामिल है।

खेड तहसील के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बलीराम गडावे ने बताया कि मामलों का पता चलने के बाद चीन के नौ नागरिकों समेत 130 कर्मचारियों को पृथक-वास में भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ये चीन की एक कंपनी के कर्मचारी हैं। यह कंपनी मशीनरी और खनन उपकरण बनाती हैं और चाकन में इसकी एक इकाई है।
उन्होंने कहा, ‘पिछले हफ्ते एक कर्मचारी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद हमने उसके करीब से संपर्क में आए लोगों का पता लगाया और उनकी जांच की। इसके बाद एक चीनी नागरिक समेत छह व्यक्ति संक्रमित पाए गए।’