आजमगढ़। चीनी मिल सठियांव में बारिश का पानी किसानों सहित मिल के छोटे कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। लोग घुटना भर पानी से होकर गुजरने को विवश हैं। इतना ही नहीं जलजमाव के कारण उठ रही दुर्गंध से वहां रहने वाले लोगों का दम भी घुट रहा है।

लगातार हो रही बारिश ने चीनी मिल की व्यवस्थाओं का पोल खोल दिया है। जल निकासी न होने से जीएम आफिस, गन्ना आफिस व टाईम आफिस के पास बारिश का पानी जमा हो गया है। यहां का नजारा देख लग रहा जैसे कोई तालाब हो। जबकि यही हाल पिछली साल भी रहा लेकिन जिम्मेदार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। नतीजा रहा कि एक बार फिर जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। हालात यह है कि किसान अपनी समस्या लेकर बैरंग वापस लौट जा रहे हैं। किसान रामनाथ, रामकरन, आशोक व रामवृक्ष आदि ने कहा कि अधिकारी सब कुछ जानकार भी कुछ नहीं कर रहे। इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है। वहीं नाम न छापने की शर्त पर एक कर्मचारी ने कहा कि जब साहब चार पहिया वाहन से सीधे अपने कार्यालय के गेट तक पहुंच जाएंगे तो वह हमारी समस्या से कैसे रूबरू होंगे।