भारत-चीन सेना के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भरतीय जवान शहीद हो गए। भारत ने इस घटना को लेकर चीन के सामने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। वहीं चीन अपनी गलती मानने की बजाय भारत पर झूठे आरोप लगा रहा है। चीन ने एक बार फिर भारतीय सैनिकों पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को पार करने का अनर्गल आरोप लगाया है।

चीनी विदेश मंत्री की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने भारत पर आरोप मढ़ते हुए कहा, भारतीय अग्रिम पंक्ति के सैनिकों ने आम सहमति को तोड़ दिया और एलएसी को पार किया। जानबूझकर चीनी अधिकारियों और सैनिकों को भड़काया और उनपर हमला किया। इसके बाद शारीरिक संघर्ष हुआ और चोटें आईं।