चीन सीमा पर पर तैनात आईटीबीपी के जवानों को अब शुद्ध सरसों के तेल में बना हुआ खाना मिलेगा। यह तेल किसी निजी कंपनी का नहीं होगा, बल्कि खादी विकास और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) की तरफ से सप्लाई किया जाएगा। इसके लिए शुक्रवार को आईटीबीपी और केवीआईसी के बीच समझौता हुआ है।

इसके तहत केवल खाने में इस्तेमाल होने वाला तेल ही नहीं, बल्कि कई दूसरे सामान भी केवीआईसी से खरीदे जाएंगे। आईटीबीपी और केवीआईसी के बीच नई दिल्ली में प्रथम उत्पाद के तौर पर सरसों के तेल की आपूर्ति के लिए अंतिम औपचारिकताएं पूरी की गईं।
केवीआईसी के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना और आईटीबीपी मुख्यालय के प्रोविजनिंग ऑफिस से वरिष्ठ अधिकारियों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के अनुसार आईटीबीपी जवानों के लिए कुल 1 करोड़ 72 लाख 80 हजार रुपये की लागत से 12 सौ क्विंटल सरसों के तेल की खरीद की गई है।