आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। चोरी की नौ बाइकों को बरामद करने के साथ ही तीन बाइक चोरों को धर दबोचने में भी सफलता पाई है। वहीं इस गिरोह का एक चोर अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

शहर कोतवाली समेत आसपास के थाना क्षेत्रों में आए दिन बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। जिससे जनता में आक्रोश व्याप्त था। वहीं पुलिस महकमे की क्लास भी लग रही थी। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने कई टीम गठित कर नजर रखना शुरू कर दिया। इसके साथ ही जगह-जगह दबिश भी दी जाने लगी। इसी बीच रविवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि चार युवक चोरी की बाइकों को बेचने के लिए निकले है। इस पर पुलिस टीम सक्रिय हो गई और शहर के हाफिजपुर के पास बाइक चोरों के आने का इंतजार करने लगी। कुछ ही देर में तीन बाइक पर सवार युवक आते हुए दिखाई दिए।