यदि आपको भी माइक्रोसॉफ्ट के फोल्डेबल फोन का इंतजार है तो आपके लिए बड़ी खबर है। खबर है कि माइक्रोसॉफ्ट जुलाई में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन सरफेस डुओ लॉन्च करने वाला है, हालांकि कंपनी की ओर से किसी आधिकारिक तारीख का एलान नहीं किया गया है। कहा जा रहा है कि नए सरफेस डुओ फोल्डेबल फोन में कई सारे नए फीचर्स दिए जाएंगे।
विंडोज सेंट्रल जैक बॉडेन के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड 2 की टक्कर माइक्रोसॉफ्ट अगले महीने फोल्डेबल फोन सरफेस डुओ बाजार में पेश कर सकता है। बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ की लॉन्चिंग पहले पांच अगस्त 2020 को तय की गई थी, लेकिन अब कंपनी की प्लानिंग फोन को जल्द-से-जल्द बाजार में उतारने की है।